Phone Se Paise Kaise Kamaye 2025
Phone Se Paise Kaise Kamaye: आज की जदीद दौर में मोबाइल सिर्फ बात करने वाली डिवाइस नहीं बल्कि इसके जरिए आप बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसमें उम्र की कोई कैद नहीं है। आप स्टूडेंट हैं, या काम करते हैं, आपके पास सिर्फ एक मोबाइल होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनेक्शन हो बस आप उससे पैसे कमा सकते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर कर सकते हैं। आज के इस ब्लॉक में मैं आपको तीन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके ऊपर आप काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। मैं आपकोयह तो नहीं कहता कि आप इसे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आप ऐसे साइड इनकम निकाल सकते हैं और अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए कौन सी वेबसाइट सबसे अच्छी है?
वैसे तो गूगल पर बेशुमार वेबसाइट है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आज हम यहां पर सिर्फ उनमें से तीन वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। तीन वेबसाइट का नाम यह है:
- Getlike
- Neon Today
- URL Shortener
यह तमाम वेबसाइट इस वक्त गूगल पर हैं। और लोग इसे बहुत अच्छी इनकम जनरेट कर रहे हैं। मैं एक-एक करके इंतमा वेबसाइट के बारे में आपको डिटेल दूंगा जिससे आप सही तरीके से और राइट वे में पैसे कमा सकते हैं
1. Getlike Se Paise Kaise Kamaye
Getlike एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मजैसे के टिकटोक, युटुब,इंस्टाग्राम और फेसबुक पैर लोगों को फॉलो करके, लाइक करके,सब्सक्राइब करके,और उनकी वीडियो ऑनलाइन वॉच करके पैसे कमा सकते हैं और सबसे बेहतरीन तरीका पैसे कमाने का इसमें रेफर एंड अर्न का है जिससेआप दूसरे लोगों को अपने लिंग से इस वेबसाइट को ज्वाइन कर कर पैसे कमा सकते हैं जो भी लोग आपके लिंक से इस वेबसाइट पर जॉइन होंगे आपको उनकी कमाई का 50% मिलेगा जो आप बगैर किसी काम के कमा सकते हैं बस अपने लोगों को अपने लिंग से इस वेबसाइट पर ज्वाइन करवाना हैहेलो
Getlike Per Account Kaise Banaye
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अगर आप मेरे बताए हुए तरीके से अकाउंट बनाते हैं तो आपको किसी भी किस्म की परेशानी पेश नहीं आएगी आपको बस मेरे बताए हुए स्टेप्स परकाम करना है
- सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें 👉 Getlike
- वेबसाइट ओपन होने के बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दें
- अब यहां पर अपना ईमेल, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड टाइप करें और कैप्चर को फुल करने के बाद रजिस्टर के बटन परक्लिक कर दें
- इसके बाद आपकी ईमेल पर एक वेरिफिकेशन ईमेल आएगा जिसके ऊपर क्लिक करने के बाद आप अपनी ईमेल वेरीफिकेशन कंप्लीट करेंगे
- अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है
अगर आपके अकाउंट बनाने में वेबसाइट पर किसी भी किस्म की परेशानी आ रही है। जैसे की ईमेल पासवर्ड ऑडी पासवर्ड कैसे ऐड करना है और कैप्चर कैसे ऐड करना है आपकी आसानी के लिए मैंने एक इमेज बनाई है जिस पर मैंने फोन इनफॉरमेशन ऐड की है
Note: जैसे ही आपका अकाउंट बन जाए तो आप इसे पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने के लिए आपको इसे अपना इंस्टाग्राम टिकटोक का अकाउंट अटैच करना होगा जिससे अगर आप फॉलो करेंगे तो आपके उसे अकाउंट से फॉलो होगा और वह जेनुइन फॉरवर्ड जाएगा और उसके आपको पैसे मिलेंगे इस तरीके से आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं और साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं
2. Neon Today
Neon Today भी एक ऑनलाइन अर्निंग करने वाली वेबसाइट है जिस परआप लोगों की वेबसाइट विजिट करके पैसे कमा सकते हैं। जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर विसिट करेंगे तो वहां पर आपको 15 सेकेंड वेट करना होगा जैसे ही 15 सेकंड कंप्लीट होंगे तो टाइमर कम्पलीट हो जाएगा और आपके अकाउंट में बैलेंस आ जाएगा जिसे आप बात में payeer के अकाउंट मेंविड्रॉकर सकते हैं
इस वेबसाइट पर अर्निंग करने का दूसरा तरीका रेफेर करना है जिससे आप लोगों को अपने लिंग से ज्वाइन करवाते हैं और अगर वो लोग आपके लिंग से ज्वाइन होने के बाद इस वेबसाइट पर काम करके पैसे कमाते हैं तो डेली उनकी कमाई का 5% आपके अकाउंट में आ जाएगा बगैर किसी मेहनत के बस आपको अपने लिंग से लोगों को ज्वाइन करवाना है
Neon Today Account Kaise Banaye
Neon Today पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है मैं आपको कुछ स्टेप बताऊंगा जिनको आप फॉलो करके आसानी से अकाउंट बना सकते हैं
- सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें 👉 Neon Today
- साइन अप के बटन पर क्लिक करें
- अब अपने यहां पर अपना ईमेल और पासवर्ड डालना है
- और नीचे दिए गए नंबर को दोबारा टाइप करकेसाइन अप के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका हैअब आप अपनी अर्निंग शुरू कर सकते हैं।और साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं। वह भी बहुत आसानी से। किसी भी किस्म की परेशानी की सूरत में आप हमसे कमेंट करके राब्ता कर सकते हैं औरअपनी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ले सकते हैं।
URL Shortener
URL Shortener एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप यूआरएल शॉर्ट करके पैसे कमा सकते हैं। यानी आप किसी भी लिंग को शॉर्ट कर कर शेयर करेंगे तो उसे पर जितने भी व्यूज आएंगे आपको उसके पैसे मिलेंगे। URL Shortener से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाएं और आप जिस चीज का लिंक देना चाहते हैं उसे यूआरएल शार्टनर से शॉर्ट कर दें।
इसके अलावा आप टेलीग्राम पर चैनल बनाकर उसे भी पैसे कमा सकते हैं आप अपनी टेलीग्राम पर जितनी भी चीज प्रोवाइड करेंगे आप उसके लिंक को शार्ट करके दे सकते हैं जैसे आप अपने लिंग पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक ला सकते हैं और सबसे ज्यादा बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। मैं आपकी आसानी के लिए कुछ ऐसे यूआरएल शार्टनर बता रहा हूं जो ट्रस्टेड है। और मार्केट में इस वक्त पेमेंट दे रहे हैं फ्रॉड नहीं करते
इन सब वेबसाइट पर अकाउंट बनाने का तरीका सेम है बस अपने ईमेल और पासवर्ड डालना है और आपका अकाउंट बन जाएगा और आप अपनी एअर्निंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप किस तरीके से मोबाइल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं हमने इस आर्टिकल में तीन वेबसाइट के बारे में बताया है जिससे आप बगैर किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे स्टूडेंट भी पैसे कमा सकते हैं। हम यह तो नहीं कहते कि आप इसे बहुत ज्यादा इनकम जनरेट कर सकते हैं लेकिनआप एक साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं जिससे आपको बहुत फायदा हो सकता है। अगर आपका इससे मुतल्लिक किसी भी किस्म का सवाल होतो आप हमसेराब्ता कर सकते हैं कमेंट करकेऔर सवाल पूछ सकते हैं।इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भीएक अच्छी इनकम जनरेट कर सकें। शुक्रिया