Instagram से पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं और आज कल यह एक काफी पॉपुलर और प्रॉफिटेबल प्लेटफार्म बन गया है. अगर आप अपनी क्रिएटिविटी स्किल्स और अपनी ऑडियंस को समझ कर इस प्लेटफार्म का सही तरीके से इस्तेमाल करें तोह आप इंस्टाग्राम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यहाँ हम आपको डिटेल में बताएँगे के कैसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
आज किस ब्लॉक में हम आपको तकरीबन 6 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं और मैं कोशिश करूंगा कि आपको आसान तरीके से बता सकूं ताकि आपको किसी भी किस्म की परेशानी पेश न आए और आप अपनी इंस्टाग्राम की जर्नी को शुरू कर सके
Sponsored Posts ( ब्रांड प्रमोशन )
इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रांग फोल्लोविंग होना ज़रूरी है अगर आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स के थ्रू पैसे कमाना चाहते हैं. जब आपके फोल्लोवेर्स की एक अछि क्वांटिटी हो तब ब्रांड्स आपके साथ कोलैबोरेशन करते हैं. इसमें ब्रांड्स आपको उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए पैसे देते हैं.
अगर आपका कंटेंट अच्छा है और आप अपने निचे में इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं तोह ब्रांड्स आपके अकाउंट पर अपने एड्स डालना चाहेंगे. आपको बस अपने पोस्ट्स में उनका प्रोडक्ट या सर्विस शोकेस करना होता है. जिसके ब्रांड आपको पैसे अदा करते हैं
Suggestions
- आपको अपने फोल्लोवेर्स से इंगेजमेंट मिलना ज़रूरी है ( likes, comments, shares ).
- अपनी निचे ( jese fashion, fitness, beauty ) को क्लियर रखें जिससे स्पेसिफिक ब्रांड्स आपको टारगेट कर सकें.
- प्रोफेशनल और ऑथेंटिक कंटेंट क्रिएट करना ज़रूरी है.
Affiliate Marketing ( एफिलिएट मार्केटिंग )
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब कोई आपके दिए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तोह आपको कमीशन मिलता है. इसके लिए आपको अपने फोल्लोवेर्स को एफिलिएट लिंक्स देने होते हैं. यह एक सिंपल और फ्लेक्सिबल मेथड है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का जिसमे आपको डायरेक्टली प्रोडक्ट्स बनाने की ज़रुरत नहीं पड़ती.
Suggestions
- अपने फोल्लोवेर्स को प्रोडक्ट की बेनिफिट्स और फीचर्स समझाएं.
- लिंक को बायो में या स्टोरीज में ऐड करें.
- सिर्फ उन्ही प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें जो आपके ऑडियंस के लिए रिलेवेंट हैं.
Selling Your Own Products or Services
अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट या सर्विस है तोह इंस्टाग्राम एक परफेक्ट प्लेटफार्म हो सकता है. आप अपनी क्लोथिंग लाइन जेवेलरी हैंडमेड प्रोडक्ट्स या डिजिटल गुड्स (जैसे इ-बुक्स कोर्सेज) बेच सकते हैं.इंस्टाग्राम पर शॉपिंग फीचर्स भी अवेलेबल हैं जिसमे आप डायरेक्टली अपने प्रोडक्ट्स को पोस्ट के थ्रू सेल्ल कर सकते हैं. आप अपने फोल्लोवेर्स को अपने प्रोडक्ट्स दिखाकर और उनके बेनिफिट्स समझा कर उन्हें परचेस करने के लिए इनसपिरे कर सकते हैं.
Suggestions
- अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट में कन्वर्ट करें.
- Ads को टारगेट करते वक़्त अपने ऑडियंस के इंटरेस्ट और बिहेवियर को समझ कर सेट करें.
- एड्स में अछि क्वालिटी इमेजेज और क्लियर call-to-action ( CTA ) ज़रूर इन्क्लुडे करें.
Content Creation for Brands
अगर आपके पास क्रिएटिव स्किल्स हैं तोह आप ब्रांड्स के लिए कंटेंट क्रिएट करने का भी काम कर सकते हैं. ब्रांड्स को अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने के लिए क्वालिटी कंटेंट की ज़रुरत होती है और आप यह कंटेंट उनके लिए क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं.इसमें आपको डायरेक्टली उनके प्रोडक्ट्स को शूट करना होता है उनका मार्केटिंग मैसेज कवी करना होता है और उनके ब्रांडिंग को प्रमोट करना होता है.
Suggestions
- अपना पोर्टफोलियो बनाएं और अपनी क्रिएटिव स्किल्स को शोकेस करें.
- डिफरेंट ब्रांड्स के लिए कलबोरशंस का तरय करें.
- आपको अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करते हुए ब्रांड्स के मैसेज को सब्टली इंटेग्रटे करना होगा.
Instagram Subscriptions
इंस्टाग्राम ने रिसेंटली एक नया फीचर इंट्रोडस किया है जिसका नाम “इंस्टाग्राम सुब्स्क्रिप्शन्स” है. इस फीचर का उसे करके आप अपने फोल्लोवेर्स से मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं जिसमे वो आपको एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए पाय करते हैं.
क्या फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपने दर्शकों को वैल्यू देनी होगी, जिसमें आप विशेष सामग्री, लाइव सत्र, और पर्दे के पीछे के दृश्य दिखाकर उन्हें सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
Suggestions
- एक्सक्लूसिव कंटेंट जैसे टुटोरिअल्स क्यू सेशंस और बिहाइंड-थे-सीन्स प्रोवाइड करें.
- अपनी ऑडियंस को बताइये की उन्हें किस तरह का स्पेशल कंटेंट मिलने वाला है.
- नियमित और सुसंगत सामग्री बनाएं जैसे आप अपने ग्राहकों को व्यस्त रख सकें।
Offer Paid Collaborations or Shoutouts
अगर आपके पास एक स्ट्रांग फोल्लोविंग है और आप इन्फ्लुएंसर्स के नेटवर्क में हैं तोह आप दूसरे क्रिएटर्स या स्माल बुसिनेस्सेस के लिए पेड शूटऑउट्स ऑफर कर सकते हैं. इसमें आप दूसरे एकाउंट्स को प्रमोट करते हैं और उनसे पेमेंट लेते हैं.
Suggestions
- आपको अपने ऑडियंस को पहले से अच्छी तरह से इंगगे करना होगा.
- पेड शूटऑउट्स सिर्फ उन बुसिनेस्सेस के लिए करें जो आपके फोल्लोवेर्स के इंटरेस्ट में हो.
Conclusion
इंस्टाग्राम एक पावरफुल प्लेटफार्म है और अगर आप अपनी ऑडियंस को समझकर और कंसिस्टेंट एफर्ट के साथ काम करते हैं तोह यह आपके लिए एक लुक्रेटिवे इनकम सोर्स बन सकता है. आपको बस अपनी क्रिएटिविटी को उसे करते हुए अपने ब्रांड को ग्रो करना होगा और सही मोनतीज़ेशन मेथड्स अडॉप्ट करने होंगे. हमने कोशिश की है कि आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में आसान से आसान तरीका बताएं अगर इस ब्लॉक के बारे में आपका किसी भी किस्म का सवाल है तो आप कमेंट करकेहमसे राब्ता कर सकते हैं